ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में एक समय मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ काफी मजबूत दिख रही थी लेकिन बारिश ने इस मुकाबले का अधिकतर समय खराब कर दिया ड्रॉ से ही उन्हें संतोष करना पड़ा। वहीं इस मैच के खत्म होने के ठीक बाद टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करने के साथ सभी को चौंका दिया। अश्विन को इस दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसके बाद गाबा टेस्ट मैच में उनकी जगह पर प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया। अब संन्यास लेने के ठीक एक दिन बाद अश्विन वापस देश लौट आए हैं, जिसमें वह सीधे अपने घर चेन्नई पहुंचे हैं।
एयरपोर्ट से लेकर घर तक अश्विन का हुआ जोरदार स्वागत
रविचंद्रन अश्विन जैसे ही 19 दिसंबर की सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां पहले से ही मीडिया और फैंस की भीड़ मौजूद थी, इसके अलावा अश्विन का परिवार भी उन्हें लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान अश्विन ने उनकी फोटो लेने से मना कर दिया। वहीं घर पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया जिसमें अश्विन को माला पहनाई गई और इस दौरान पर कई और लोग भी मौजूद थे। अश्विन सभी का धन्यवाद देने के साथ सीधे अपने घर के अंदर चले। अश्विन के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 116 मैचों में खेलते हुए 537 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा उनके नाम 6 शतकीय पारियां भी दर्ज हैं।
अभी मेरे अंदर थोड़ा क्रिकेट बाकी है
गाबा टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद जब अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का फैसला सभी को बताया तो उन्होंने ये भी साफ किया कि उनके अंदर अभी क्रिकेट बाकी है, लेकिन वह अब क्लब और घरेलू स्तर पर खेलते हुए दिखाई दूंगा। मैंने अपनी इस इंटरनेशनल क्रिकेट जर्नी के दौरान काफी सारी यादों को इकट्ठा किया है, जिसमें रोहित और कोहली सहित सभी साथी प्लेयर्स की ये यादें हमेशा मेरे साथ रहने वाली हैं। अश्विन टेस्ट के अलावा लंबे समय तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, जिसमें साल 2011 में जब धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो उस समय अश्विन भी टीम का हिस्सा थे।