पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए वह लगातार काम करते रहेंगे। उनके उत्थान के लिए और जो भी जरूरतें होंगी, सरकार उन्हें पूरा करेंगी। मुख्यमंत्री बुधवार को संत रविदास की जयंती पर बापू सभागार में आयोजित ‘विकास मित्रों का संवर्द्धन कार्यक्रम’ को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से हमने समाज के सभी वर्गों, चाहे हिंदू हों, मुसलमान हों, सामान्य वर्ग हों या पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित या महादलित हों, सबके हित के लिए काम किया। वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम एवं योजनाएं चलायी गयीं। महादलित वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वर्ष 2009 में बिहार महादलित विकास मिशन की स्थापना की गई, जिससे महादलित वर्ग के लोगों को काफी लाभ हो रहा है।
वर्ष 2023 में विकास मित्रों का मानदेय 13 हजार 700 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया। प्रति वर्ष उसमें पांच प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है। वर्ष 2018 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक एवं युवतियों के रोजगार को लेकर उद्यमी योजना की शुरुआत की गई। इसमें उद्योग लगाने के लिए दस लाख की सहायता दी जा रही है, जिसमें पांच लाख का अनुदान है।