RBI On 1000 Note: आने वाला है 1000 का नोट वापस?, जानें क्या है सच्चाई
क्या आने वाला है ₹1000 का नोट वापस? आरबीआई क्या कर रही है प्लान? सरकार की क्या है मंशा? आपको बताते हैं इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई। दरअसल कल आरबीआई की तरफ से 2000 के नोट को लेकर अपडेट दी गई, जिसमें ये बताया गया कि 87 फीसदी नोट 30 सितंबर तक वापस आ गए थे। वहीं अभी फिलहाल 10,000 करोड़ के नोट बाजार में चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उठ रहा है 1 सवाल
इसके बाद से सोशल मीडिया के साथ लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या हजार का नोट वापस हमें देखने को मिल सकता है? क्योंकि 2000 के नोट के जाने के बाद मार्केट में करेंसी फ्लो कम है।
RBI is not in consideration of the re-introduction of Rs 1000 note: Sources
— ANI (@ANI) October 20, 2023
ANI की रिपोर्ट से हुई स्थिति साफ
हजार के नोट पर अगर जवाब दें तो एक सीधा आंसर है, ‘नहीं’। RBI या फिर सरकार का कोई भी प्लान हजार के नोट को वापस लाने का नहीं है। इसके लिए ‘X’ पर पोस्ट करके जानकारी दी गई कि सरकार या फिर आरबीआई ऐसे किसी भी प्लान पर काम नहीं कर रहा है। जिसमें हजार का नोट मार्केट में वापस लाया जाए। मार्केट में करेंसी का फ्लो भी अच्छा है। क्योंकि सरकार ने ₹500 के नोट के अच्छी खासी छपाई करके फिर 2000 के नोट को वापस लिया था। इसलिए ऐसी फेक न्यूज़ से आप दूर रहें और अगर ये न्यूज़ आपको कोई बताता है तो उसे ठीक जानकारी दें।
रुपए पर है RBI की नजर
आरबीआई ने रुपए की कंडीशन के बारे में कहा कि रुपए पर हमारी नजर बनी हुई है। वैश्विक हालात के चलते रुपए की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हमारी पूरी कोशिश है की रुपए की कीमतों को स्थिर रखा जाए। जिसके लिए सरकार और आरबीआई मिलकर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में इसका असर देखने के लिए मिल सकता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.