रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दृष्टिकोण से काफी अहम होने वाला है। अगर सीएसके इस मैच को अपने नाम कर लेती है, तो वह प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट काफी अच्छा है। दूसरी ओर अगर आरसीबी को क्वालीफाई करना है, तो इसका एक रास्ता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18.1 ओवर में 180 रन चेज करे या 18 रनों से 180 के लक्ष्य को डिफेंड कर जीत दर्ज करे। लेकिन आपको बता दें कि बेंगलुरु इस समीकरण को पूरा किए बिना भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1789717467394371951
18.1 ओवर में 180 चेज जरूरी नहीं
बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए तभी क्वालीफाई कर पाएगा, जब पहले तो लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों मुकाबले हारे और फिर आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए नेट रन रेट उससे बेहतर कर ले। इसके लिए बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ 18.1 ओवर में 180 रनों का लक्ष्य चेज या फिर 180 के लक्ष्य को 18 रनों से जीतने की जरूरत है। लेकिन इसके अलावा भी एक रास्ता है, जिसके जरिए आरसीबी क्वालीफाई कर सकती है। बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए अगला मैच तो जीतना ही होगा, लेकिन वह बताए गए समीकरण को बिना पूरा किए भी क्वालीफाई कर सकता है। इसके लिए यह जरूरी है कि सनराइजर्स हैदराबाद अगला दोनों मुकाबला हार जाए।
https://x.com/sigma__male_/status/1789903012930162825
कैसे क्वालीफाई कर सकती है आरसीबी
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक कुल 12 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 7 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद का नेट रन रेट बेंगलुरु से सिर्फ थोड़ा ही अच्छा है। अगर हैदराबाद अपना अगला दोनों मैच हार जाता है, तो यह भी बेंगलुरु के लिए क्वालिफिकेशन का जरिया बन सकता है। अभी तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सका है। राजस्थान भी दूसरे स्थान पर क्वालीफाई करने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है। ऐसे में 2 टीमों की जगह फुल हो जाएगी, जबकि 2 टीमों के लिए अभी भी जगह बची रहेगी। अगर हैदराबाद अगला दोनों मैच हार जाता है, तो उसके नेट रन रेट पर भी जरूर असर पड़ेगा।
https://x.com/goldking2022/status/1789712911017148458
CSK-RCB दोनों कर सकती है क्वालीफाई
अगर हैदराबाद आगामी दोनों मैच हार जाता है, तो यह जरूरी नहीं होगा कि आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ-साथ नेट रन रेट भी चेन्नई से बेहतर करे। अगर बेंगलुरु सिर्फ चेन्नई को हरा भी देती है और नेट रन रेट थोड़ा बेहतर कर लेता है, ताकि हैदराबाद से अच्छा नेट रन रेट हो जाए, दूसरी ओर अगर लखनऊ भी अगले दोनों मैचों में से एक मैच भी हार जाता है, तो बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। ऐसी स्थिति में चेन्नई और बेंगलुरु में से जिसका नेट रन रेट अच्छा होगा, वह तीसरे स्थान के लिए जबकी दूसरी टीम चौथे स्थान के लिए क्वालीफाई करेगा।