RCB Vs CSK: 18 मई को निर्णायक मुकाबला, अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल… तो कौन करेगा क्वालीफाई

IPLCricketSports
Google news

आईपीएल 2024 में क्वालिफिकेशन की दृष्टिकोण से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह एक मैच तय कर देगा कि प्लेऑफ के लिए कौन क्वालीफाई कर रहा है और किसका सफर यहीं समाप्त हो रहा है। आरसीबी और सीएसके के बीच यह मैच 18 मई को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु लगातार 5 मैच जीतकर आ रहा है, ऐसे में अगर आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ थोड़ी बड़ी जीत हासिल होती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है, तो प्लेऑफ में कौन क्वालीफाई करेगा। चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा समीकरण।

https://x.com/imkevin149/status/1790637166651195468

बारिश हुई तो कौन खेलेगा प्लेऑफ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह करो या मरो का मैच होने वाला है। चेन्नई के पास इसके अलावा भी प्लेऑफ खेलने का एक रास्ता है। अगर हैदराबाद अगले दोनों मुकाबले हार जाते हैं, तो चेन्नई आसानी से प्लेऑफ खेल सकता है, लेकिन बेंगलुरु के लिए एकमात्र यही रास्ता है। ऐसे में फैंस को एक सवाल खाए जा रहा है कि अगर बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की, फिर तो आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो कर ही जाएगी, लेकिन अगर यह मैच ही नहीं हो सका, तो अंजाम क्या होगा। अगर बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो जाता है, तो सीएसके और आरसीबी में से प्लेऑफ के लिए कौन क्वालीफाई करेगी। बता दें कि अगर बारिश के कारण यह मैच नहीं खेला जाता है, तो बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, जबकि सीएसके क्वालीफाई कर जाएगी।

https://x.com/sportsgirl_2/status/1790564845508755768

हैदराबाद का क्वालीफाई करना हो जाएगा पक्का

बेंगलुरु इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 13 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 6 मैच अपने नाम कर 12 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में से 7 मैच अपने नाम कर 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर मैच में बारिश होती है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। ऐसे में चेन्नई 15 अंक के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। बारिश होने पर एक अंक तो बेंगलुरु को भी मिलेगा, लेकिन फिर भी आरसीबी के सिर्फ 13 प्वाइंट ही हो पाएंगे। हैदराबाद के पास पहले से 14 अंक हैं। ऐसे में अगर हैदराबाद अगला दोनों मैच हार भी जाती है, तो भी आरसीबी बनाम चेन्नई का मैच रद्द होने पर बेंगलुरु क्वालीफाई नहीं कर सकेगा।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।