Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RCB Vs DC: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु की लगातार 5वीं जीत, दिल्ली की उम्मीद को लगा झटका

GridArt 20240513 152821929

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल कर दिया है। जो टीम शुरुआत से ही अंकतालिका की रेस में निचले पायदान पर थी, अब वह वापसी कर चुकी है। बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में 7 मैच गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद आरसीबी ने जो चमत्कार किया है, यह यकीन से बाहर है। बेंगलुरु ने इस सीजन की लगातार 5वीं जीत दर्ज कर ली है। आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है।

https://x.com/RCBTweets/status/1789711992560775561

अंकतालिका की फिर बदली सूरत

आरसीबी ने लगातार 5वीं जीत दर्ज कर दिखा दिया है कि वह बाजी पलटने भलीभांती जानती हैं। दूसरी ओर इस हार से दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद को एक और झटका लगा है। दिल्ली अगर आज आरसीबी के खिलाफ मैच जीत जाती और अगला मुकाबला भी अपने नाम कर लेती, तो वह आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती थी, लेकिन दिल्ली के रास्ते में आरसीबी आ गई और मैच को अपनी झोली में डालकर चली गई। इस मैच से पहले बेंगलुरु की टीम 12 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर थी, अब बेंगलुरु 13 मैचों में से 6 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है।

https://x.com/RCBTweets/status/1789715243381178523

दिल्ली की उम्मीद को लगा झटका

दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है। बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली का क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल लग रहा है। अगर दिल्ली आज बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीत जाती और अगला मैच भी जीत जाती, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती थी, लेकिन अब दिल्ली के लिए यह राह बेहद कठिन हो गई है। दिल्ली का नेट रन रेट बेहद खराब है, ऐसे में दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीद को करारा झटका लगा है।