Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RCB Vs KKR: विराट कोहली और गौतम गंभीर मिले गले, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई

GridArt 20240330 143827833

IPL 2024 के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवर के बाद स्टैटिजिक टाइम आउट हुए। इस दौरान विराट कोहली और गले लगे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई।

https://x.com/JioCinema/status/1773734957208211780?s=20

बेटे के बारे में हुई बातचीत

स्टैटिजिक टाइम आउट के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी रणनीति तैयार कर रहे थे। इसी दौरान कोलकाता के खेमे से गौतम गंभीर और RCB से विराट कोहली ने मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान गंभीर ने इशारों ही इशारों में विराट कोहली के बेटे अकाय के बारे में पूछा। इस दौरान दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले पिछले सीजन दोनों के बीच विवाद देखने को मिला था। तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1773732704833646796?s=20

कोहली ने बनाए 83 रन

मुकाबले की बार करें तो विराट कोहली शतक से चूक गए। उन्होंने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट ने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली की इस पारी की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली। कोलकाता को जीत के लिए 183 रनों की दरकार है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading