बिहार के नालंदा स्थित मुस्तफापुर में आरसीपी सिंह का कार्यक्रम था. मुस्तफापुर उनका पैतृक गांव हैं. जेडीयू से निकलकर अब आरसीपी बीजेपी में आ गए हैं और अपने गृह जिला में संगठन को मजबूत करने के लिहाज से आजकल कार्यक्रम करते दिख रहे हैं. बता दें कि नालंदा सीएम नीतीश कुमार का भी गृह जिला है. ऐसे में रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर काफी तंज किया और उन्हें पाला बदलने के लिए खरी-खोटी सुनाई।
आरसीपी सिंह ने कहा कि जबतक वह एनडीए में थे. उनको लोग सुशासन बाबू के नाम से जानते थे. क्योंकि यही उनकी पहचान थी, यही खासियत थी. उनके राज में न्याय का बोलबाला था. अपराधी राज्य छोड़कर बाहर जाने लगे थे. लोगों के मन से अपराधियों का डर निकल गया था. आज इसका उल्टा हो गया है. आज सभी लोग सहमें हुए हैं. वहीं अपराधी कानून को ठेंगा दिखा रहा है. यह सब संगत का असर है।
सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश बाबू के कंट्रोल में बिहार में कुछ बचा नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार की कोई नहीं सुनता है. मुख्यमंत्री जो चाहते होंगे वो होता ही नहीं. इसका कारण है कि उनकी संगती बदल गई है. नीतीश कुमार शारीरिक रूप से स्वास्थ्य दिखते नहीं हैं. याददाश्त भी साथ नहीं दे रही है. उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।