नई नवेली दुल्हन के साथ लालू से मिलने पहुंचे ‘खाकी’ के रियल विलेन अशोक महतो, बोले- ‘भगवान का आशीर्वाद लेने आया था’
पटना: वेब सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ के रियल विलेन बाहुबली अशोक महतो ने शादी के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से उनके आवास में जाकर मुलाकात की. मुलाकात के बाद अशोक महतो ने मीडिया से बात करते हुए लालू यादव को अपना भगवान बताया. हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया है।
‘पत्नी अनिता चुनाव लड़ेगी’- अशोक महतो: अशोक महतो से जब पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर जनता की कृपा रहेगी तो क्यों नहीं लड़ेगी, चुनाव लड़ेगी. कहां से चुनाव लड़ेगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं. अशोक महतो ने पत्रकार भाइयों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और शादी की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सारी चीजों पर बाद में बाद करेंगे।
“लालू जी का आशीर्वाद लेने आए थे. दीर्घायु होने का आशीर्वाद मिला है.भगवान के मंदिर में जाते हैं तो क्या आशीर्वाद नहीं मिलता है. सबको आशीर्वाद मिलता है. लालू जी मेरे भगवान है. कोई आश्वासन नहीं मिला है.”- अशोक महतो, बाहुबली
कौन हैं बाहुबली अशोक महतो?: कुख्यात अपराधी रह चुके अशोक महतो नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोननपुर गांव के निवासी हैं. . 60 वर्षीय अशोक पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से रिहा हुए हैं. उनके पर नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह की हत्या के लिए भी महतो गैंग को ही जिम्मेदार ठहराया गया था।
लालू की सलाह पर शादी: बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सलाह पर ही अशोक महतो ने 60 साल की उम्र में शादी किया है. 17 साल की सजा काटने और कानूनी बाध्यता के कारण अशोक फिलहाल चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में लालू यादव ने उनको शादी कर पत्नी को प्रत्याशी बनाने की सलाह दी. जिसके बाद महज कुछ दिनों के भीतर लड़की ढूंढी गई और आनन-फानन में खरमास में भी मंगलवार को करोटा स्थित मां जगदंबा मंदिर में शादी की।
क्या ललन सिंह को टक्कर देंगी अनिता: सूत्रों के मुताबिक अशोक महतो की पत्नी मुंगेर लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार हो सकती हैं. लालू यादव की तरफ से उनको चुनाव की तैयारी करने को पहले ही कहा जा चुका है. हालांकि वह मूल रूप से नवादा की रहने वाले हैं लेकिन आरजेडी उनको जेडीयू सांसद ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ा सकता है. कुशवाहा जाति से अशोक महतो आते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.