Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:गोराडीह के पूर्व सीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

ByKumar Aditya

अक्टूबर 27, 2023 #Bhagalpur news, #The voice of Bihar
Screenshot 20231027 083002 Chrome

भागलपुर | गोराडीह के पूर्व अंचलाधिकारी नवीन भूषण (अब सेवानिवृत्त) के खिलाफ समाहर्ता ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने पूर्व सीओ से मिले स्पष्टीकरण पर समाहर्ता को मंतव्य भेजने को कहा था। पूर्व सीओ पर आरोप था कि उन्होंने विशनपुर जीछो के कोहड़ा मौजा में 360 वर्गफीट बिहार सरकार की जमीन का ही दाखिल-खारिज कर दिया था। इसी के साथ पूर्व सीओ ने सेवाकाल में अन्य म्यूटेशन में फीफो (फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट) प्रणाली का पालन नहीं किया था। जिस पर समाहर्ता ने छह बिंदु का आरोप पत्र भेजकर सीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। समाहर्ता के आरोपों पर सीओ ने बिंदुवार जवाब भी दिया। जिस पर अपर समाहर्ता के मंतव्य को समाहर्ता ने सहमति प्रदान कर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *