Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सरकारी कंपनी NTPC में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें सभी जानकारी

ByKumar Aditya

नवम्बर 6, 2023
GridArt 20231106 224215925 scaled

सरकारी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव (कंबाइंड साइकल पावर प्लांट) के पदों पर भर्ती निकाली हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान एग्जिक्यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट-ओ/एम) की 50 खाली पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पद के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को ₹300 का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं,एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। ये भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

NTPC recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाएं

फिर होमपेज पर विज्ञापन संख्या 20/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें

फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें

अंत में भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *