Intelligence Bureau में सिक्योरिटी असिस्टेंट और एमटीएस के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल
देश की प्रतिष्ठित सिक्योरिटी एजेंसी IB यानी कि Intelligence Bureau में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। Intelligence Bureau की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इसमें शामिल होने की योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 तय की गयी है।
IB Security Assistant/ MTS Vacancy 2023: भर्ती विवरण
Intelligence Bureau की ओर से वह भी भर्ती कुल 677 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। इसमें से सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट के लिए 362 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के लिए 315 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी भी माध्यम से भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को टियर-1 लिखित परीक्षा, टियर-2 डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, इंटरव्यू डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। सभी चरण में उम्मीदवारों को अलग-अलग सफल होना अनिवार्य है। सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट प्रक्रिया में भी सफल होना होगा।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिकुलेशन/ 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27 वर्ष निर्धारित की गयी है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.