इनकम टैक्स विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, लाख के पार तक मिलेगी सैलरी, जानें चयन प्रक्रिया

GridArt 20240108 155742096

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इनकम टैक्स विभाग स्पोर्ट्स कोटे के तहत इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की क्या है आखिरी तारीख

इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 19 जनवरी 2024 तक आवेदन कर  दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 291 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • टैक्स असिस्टेंट (TA): 119 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 137 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II (स्टेनो): 18 पद
  • इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (ITI): 14 पद
  • कैंटीन अटेंडेंट (CA): 3 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पद के अनुसार 10+2/ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही स्पोर्ट्स कोटा के तहत निर्धारित योग्यता हासिल की हुई होनी जरूरी है।

आवेदन करने के लिए क्या है उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 25/ 27/ 30 साल होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पद के अनुसार 18 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार रुपये तक का सैलरी मिलेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.