सब इंस्पेक्टर (SI) की बहाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने निकाली है। कुल 28 अवर निरीक्षक मद्य निषेध पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं। परीक्षा में सफल उम्मीदवार को नियुक्त किया जाएगा। आवेदन भरने की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होने जा रही है।
वही आवेदन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 रखी गयी है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एसआई पद के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर फार्म भर सकेंगे।
अवर निरीक्षक मद्य निषेध पद के लिए योग्यता क्या होगी और उम्र सीमा क्या रखी गयी है यह सवाल आपके मन में उठ रहा है। तो बता दें कि एसआई की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पुलिस और महिला दोनों फार्म भर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन के लिए शुल्क कितना?
बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरुष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700 (सात सौ) रूपये और बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400 (चार सौ) रूपये देय होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.