Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BSSC के 11 हजार पदों पर भर्ती: इंटर पास 27 सितंबर से कर सकते हैं अप्लाई, 11 नवंबर लास्ट डेट

BySumit ZaaDav

सितम्बर 26, 2023
GridArt 20230915 103326627

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार 22 प्रकार के 11,098 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए इंटर पास अभ्यर्थी 27 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर है।

इसमें सबसे अधिक भूमि एवं राजस्व विभाग में राजस्व कर्मचारी के 3559 पद हैं. पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 3532 पद और नगर विकास एवं आवास विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पद शामिल हैं।

कुल पदों में सामान्य वर्ग के लिए 5064, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1090, पिछड़ा वर्ग के लिए 1249, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 1884, अनुसूचित जाति के लिए 1367, अनुसूचित जनजाति के लिए 76, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 368 पद हैं. स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों के लिए 223 पद निर्धारित है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियां औपबंधिक हैं. इनकी संख्या घट-बढ़ सकती है. राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन के समय अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाणपत्र का नंबर और तिथि व निर्गत करने वाले प्राधिकार का पदनाम अंकित करना होगा, जिसे काउंसेलिंग के समय अनिवार्य रूप से लाना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *