पटना, 27 अप्रैल।बिहार में स्वास्थ्य विभाग के तहत 17,092 नए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। बहालियां बिहार तकनीकी सेवा आयोग और राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से की जाएंगी। राज्य स्वास्थ्य समिति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत नियुक्तियां करेगी, जबकि तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में स्थायी पदों पर बहाली होगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि इन नियुक्तियों में अभ्यर्थियों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने परिचारिका श्रेणी (ग्रेड-ए नर्स, जीएनएम) के 11,389 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति ने एनएचएम के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500 पद, विशेषज्ञ चिकित्सक के 638 पद और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मेडिकल ऑफिसर के 565 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर बहाली की प्रक्रिया लगातार जारी है, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा,
“स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन बहालियों से रोजगार सृजन को नई दिशा मिली है और राज्य के युवा काफी उत्साहित हैं।”
मुख्यमंत्री के संकल्प का परिणाम
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इन सभी बहालियों का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और रोजगार सृजन के संकल्प को जाता है। मंत्री ने बताया कि हाल ही में जारी रिक्तियों सहित स्वास्थ्य विभाग में कुल 35,383 पदों पर बहाली प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। इससे न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे।