नवगछिया। लोक आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन ही कद्दू भात को लेकर नवगछिया में श्रद्धालुओं ने जमकर कद्दू की खरीदारी की। वहीं, मौके पर कद्दू का भाव आसमान छू रहा था। नवगछिया बाजार में कद्दू 150 रुपये तक बिक रहा था, जो अन्य दिनों में मात्र बीस रुपये प्रति पीस बिकता है। छठ पर्व में उपयोग होने वाला सूप भी 260 रुपये प्रति जोड़ा मंगलवार को बिका, जबकि रविवार तक सूप की कीमत 150 रुपये थी।
केलाचंल के नाम से मशहूर नवगछिया में केला की कीमत में भी छठ पर्व को लेकर उछाल देखा गया। केला प्रति खानी 600 से 800 रुपये में बिक रहा है। नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड समेत अन्य सड़कों पर सैकड़ों फुटपाथी दुकानें सजी हुई थीं। आसपास के इलाकों से आये श्रद्धालुओं की भीड़ ने दिनभर खरीदारी की।
वहीं, छठ के पहले दिन छठ व्रतियों द्वारा ह्यनहाय-खायह्ण के साथ पर्व की शुरुआत की गई और श्रद्धाभाव के साथ कद्दू भात बनाया गया। पूजा अर्चना के बाद व्रतियों ने छठ पर्व के प्रसाद की तैयारी के लिए गेहूं को स्वच्छ पानी से धोकर सुखाया।