नीतीश को लेकर जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी बोले- टाइगर अभी जिंदा है, CM के खिलाफ राजनीतिक साजिश

GridArt 20240106 172653810

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों में सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां एक ओर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कमान एक बार फिर से संभाल ली है वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया में उन्हें संयोजक बनाने की चर्चा भी छिड़ गई है। इस बीच नीतीश सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के सीनियर नेता अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा- टाइगर अभी जिंदा है।

नीतीश के खिलाफ राजनीतिक साजिश

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने कहा-‘नीतीश कुमार के खिलाफ एक राजनीतिक साजिश चल रही है कि नीतीश कब पीएम बनेंगे, कब वे कन्वीनर बनेंगे, जिसकी इच्छा ही नहीं है, परीक्षा ही नहीं दे रहे।।। फिर उसके रिजल्ट के बारे में हमसे क्यों पूछ रहे हैं।’

नीतीश कुमार के व्यक्तित्व को गिराने की साजिश

वहीं जब अशोक चौधरी से यह पूछा गया कि साजिश कौन कर रहा है? इस सवाल के जवाब में अशोक चौधरी ने कहा-‘कौन कर रहा है साजिश यह हम नहीं जानते, जिनको नीतीश जी के विचारों से परेशानी होगी वही यह सब कर रहे होंगे।’ अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के व्यक्तित्व को कोई गिराना चाहता है इसलिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। यह सब सिर्फ एक सनसनी है, नीतीश जी के बारे में इतना ही कहना चाहूंगा कि टाइगर अभी जिंदा है।

वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट के सदस्यों ने भी यह विचार रखा कि नीतीश कुमार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का केवल संयोजक नहीं बल्कि गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए। बिहार के समाज कल्याण मंत्री साहनी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार संयोजक का काम तो बिना पद के ही पहले कर चुके हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार ही हैं और उन्होंने ही तमाम दलों को संयोजित करने का काम किया है। ’’

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (‘इंडिया’ गठबंधन) की पिछली बैठक में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किये जाने के बारे में पूछे जाने पर साहनी ने कहा, ‘‘ सबकी अपनी-अपनी राय है लेकिन गठबंधन में इसपर सामूहिक रूप से निर्णय लिया जायेगा। सभी दल मानते हैं कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैं तो उन्हें संयोजक क्यों प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया जाए।’’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts