Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार और झारखंड के कृषि विज्ञान केंद्र की क्षेत्रीय वार्षिक कार्यशाला का हुआ आयोजन

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
Screenshot 20240829 172314 WhatsApp scaled

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के ज़ोन चार का क्षेत्रीय वार्षिक कार्यशाला का आयोजन कल से शुरू हो रहा है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर इस तीन दिवसीय कार्यशाला की मेजवानी करेगा. कृषि प्रोद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसन्धान संसथान (ATARI) पटना द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में बिहार और झारखण्ड के 68 कृषि विज्ञान केंद्र भाग लेंगे.

कार्यशाला का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के माननीय कुलपति डॉ डी० आर० सिंह करेंगे जिसमें देश भर के आई सी ए आर से संबद्ध संस्थाओं के 16 निदेशक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी एवं विशेषज्ञों के विमर्श से आगामी वर्ष के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा.