कल से शुरू होंगे JEE Mains 2024 के रजिस्ट्रेशन, 2 मार्च के पहले कर दें अप्लाई, अप्रैल में होगी परीक्षा

JEE Mains 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 2 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार से JEE Mains सेशन टू के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो सेकेंड सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeemain.nta.ac.in. इस वेबसाइट से आगे भी सभी तरह की जानकारियां पायी जा सकती हैं. नोट करिए दूसरी जरूरी तारीखें.

JEE Mains 2024 शेड्यूल

JEE Mains 2024 के लिए आवेदन कल यानी 2 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 मार्च 2024 है. फीस भरने की लास्ट डेट भी यही है. जहां तक एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड डेट की बात है तो ये परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होंगे. सिटी स्लिप मार्च महीने के तीसरे हफ्ते में रिलीज होगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे.

जेईई मेन्स परीक्षा 2024 का आयोजन 1 से 15 अप्रैल 2024 के बीच किया जाएगा और परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल के दिन होगा. इसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.ac.in पर.
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा JEE Mains Exam 2024 Session 2 Link. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पर पर खुद को रजिस्टर करें और अपने एकाउंट में लॉगिन करें.
  • अब एकाउंट में जाकर बताए गए प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस भी जमा कर दें.
  • इसके बाद इसे सबमिट करें और पेज डाउनलोड कर लें.
  • इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगी.
  • जिन कैंडिडेट्स ने पहले ही दोनों सेशन के लि अप्लाई कर दिया था, उन्हें अब आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.