नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी मीडिया परिसंपत्तियों का वैश्विक मीडिया हाउस वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के साथ विलय पूरा कर लिया है। इससे 70,352 करोड़ रुपये का नया संयुक्त उद्यम अस्तित्व में आएगा।
इस संयुक्त उद्यम में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वृद्धि के लिए 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है। इसकी चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी। बयान के अनुसार, इस लेन-देन में संयुक्त उद्यम मूल्य बाहरी निवेश जोड़ने के बाद 70,352 करोड़ रुपये आंका गया है।
100 शीर्ष प्रभावशाली लोगों में इकलौते भारतीय
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी फॉर्च्यून की 100 शीर्ष प्रभावशाली कारोबारियों की सूची में शामिल इकलौते भारतीय हैं। दुनिया के प्रभावशाली लोगों की सूची में पहला स्थान टेस्ला के मालिक एलन मस्क का हैं। फॉर्च्यून की नई सूची में 40 देशों के ऐसे कारोबारी हैं जिनकी उम्र 30 से 90 साल तक है।