Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, 123 रुपये में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

BySumit ZaaDav

जुलाई 12, 2023
GridArt 20230712 112234801

आ गया जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, सिर्फ 123 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग : अगर आप रिलायंस जिओ के मोबाइल ग्राहक है तो हम आपके लिए एक जरूरी और खुशखबरी लेकर आए हैं. बताया जाता है कि रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान एक बार फिर से लांच कर दिया है. के अनुसार अब लोगों को ₹123 में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलने जा रहा है. इतना ही नहीं ग्राहकों को इंटरनेट सुविधा भी दी जा रही है. क्या है लाइंस जिओ का सस्ता प्लान, आइए डिटेल में जानते हैं…

आपको बता दें कि जियो के 123 रुपये वाले सबसे सस्त रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन में 14GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन सिर्फ 500MB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान हो जाता है जिन्हें डेटा की कम और वॉयस कॉलिंग की ज्यादा जरूर होती है।

जियो के पास 1234 रुपये का एनुअल प्लान भी मौजूद है। अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह प्लान बेस्ट रहेगा। इसमें आपको 365 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के सुविधा रहती है। इस प्लान में365 दिनों के लिए 128 जीबी डेटा मिलता है। यह भी उन लोगों के लिए है जो सिर्फ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग चाहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *