Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पांच दिनों तक गर्मी से राहत, हल्की से मध्यम बारिश के आसार

ByKumar Aditya

अप्रैल 30, 2025
2025 2image 12 38 583961078rainfall

किसानों के लिए जारी की गई सावधानी बरतने की सलाह

भागलपुर।मौसम विभाग के अनुसार, भागलपुर में 30 अप्रैल से चार मई तक लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। इस अवधि में मेघ गर्जन, तेज हवा से मध्यम बारिश हो सकती है। बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा परिक के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह आर्द्रता 84 प्रतिशत रही और हवा की गति 7.7 किमी प्रति घंटा रही। जिले में दो एमएम वर्षा भी दर्ज की गई है।

किसानों के लिए जरूरी निर्देश:

  • खेतों में कटी हुई फसल हो तो उसे सुरक्षित स्थान पर ढककर रखें
  • खड़ी फसलों की सिंचाई फिलहाल टालें
  • खाद व कीटनाशकों का छिड़काव केवल तब करें जब आसमान साफ हो

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *