आज ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री, श्रवण कुमार ने जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत कोकरसा के गांव भगवानपुर में नवनिर्मित सूर्य मंदिर गायत्री मंदिर पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। नवनिर्मित मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत भगवान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना की गई इसके बाद आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंत्री, श्रवण कुमार अपने संबोधन में कहा कि भगवान सदैव हमें सामाजिक समरसता, भाईचारा, जीवदया आदि का संदेश देते रहे है। हमें भी इनसे प्रेरणा लेकर केवल माता-पिता, गुरु एवं जीव की सेवा करना चाहिए। बल्कि समाज में आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने में भी आगे रहना चाहिए। वहीं समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजीव कुमार, नवल किशोर प्रसाद, भीमसेन प्रसाद ने सहित 8 लोगों ने की। मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले ग्रामीणों एवं भामाशाहों का आभार जताया।
इस अवसर पर मंत्री महोदय के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रोग्राम आफिसर, पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख सतेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, अवधेश कुमार, नरेश प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, सतेन्द्र यादव, ओमप्रकाश, पप्पू कुमार, अरूणा प्रसाद, मधु शर्मा, गुड्डू प्रसाद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.