‘कोचिंग नहीं सेल्फ स्टडी पर भरोसा’,हरियाणा की मुस्कान डागर ने एक नहीं दो बार किया UPSC क्रैक

Muskan Dagar

सक्सेस स्टोरी की इस सीरीज में आज हम इन्हीं की कहानी आपको बताएंगे क्योंकि इनकी कहानी उन लाखों लोगों को मोटिवेट कर सकती है जो कि UPSC क्रैक करने का सपना तो देख रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनके मन में ये भी सवाल है कि शायद वो ये मुश्किल एग्जाम इसलिए नहीं पास कर सकते हैं क्योंकि वो कोई कोचिंग नहीं कर रहे या किसी नामी गिरामी कोचिंग सेंटर का हिस्सा नहीं हैं।

दरअसल हरियाणा में झज्जर के सेहलंगा गांव की रहने वाली मुस्कान डागर आज एक आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने UPSC का एग्जाम बिना किसी कोचिंग के क्रैक किया और वो भी दो बार। आपको बता दें कि एक ठेठ देसी किसान परिवार की बिटिया मुस्कान शुरू से ही काफी मेधावी थीं।

दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक किया

उनकी स्कूली पढ़ाई तो झज्जर से ही हुई लेकिन उन्होंने स्नातक दिल्ली के हिंदू कॉलेज से किया। वो साइंस में ग्रेजुएट हैं और इसी दौरान उनके मन में अधिकारी बनने का ख्याल आया और वो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लग गईं।

दरअसल हरियाणा में झज्जर के सेहलंगा गांव की रहने वाली मुस्कान डागर आज एक आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने UPSC का एग्जाम बिना किसी कोचिंग के क्रैक किया और वो भी दो बार। आपको बता दें कि एक ठेठ देसी किसान परिवार की बिटिया मुस्कान शुरू से ही काफी मेधावी थीं।

चार महीने बाद ही छोड़ दी कोचिंग, सेल्फ स्टडी पर किया भरोसा

लेकिन इसके लिए उन्होंने पहले एक कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया, लेकिन कुछ ही वक्त बाद उनका वहां से मन उचाट हो गया क्योंकि उन्हें वहां पढ़ाई कम टाइम की बर्बादी ज्यादा लगती थी इसलिए उन्होंने कोचिंग छोड़ दी और सेल्फ स्टडी को महत्व दिया और उन्होंने किताबों से सिलेबस निकालकर खुद के लिए एक टफ टाइमटेबल सेट किया और उसे पूरा करने में जुट गईं।

पहली बार के रैंक से खुश नहीं तो दोबारा दिया एग्जाम

वो रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई किया करती थीं और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई औऱ पहले प्रयास में ही इन्हें 474 रैंक हासिल हुई लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं और उन्होंने दोबारा से ये एग्जाम दिया और साल 2021 में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 72 प्राप्त की।

नियमबद्ध तरीके से मेहनत करने पर जरूर मिलती है सफलता

मुस्कान हमेशा कहती हैं कि सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण आपकी सच्ची लगन और मेहनत है। कोचिंग सेंटर आपकी मेहनत और सक्सेस के लिए मदद कर सकते हैं लेकिन उनके बिना आप कुछ कर नहीं सकते हैं, ये सोचना गलत है। अगर आप नियमबद्ध तरीके से मेहनत करके एग्जाम देते हैं तो निश्चित तौर पर सफलता आपको मिलकर ही रहेगी।

आप खुद को सकारात्मक रखें और अपने काम पर फोकस रखें तो आप हर हाल में सफल होंगे, हो सकता है कि इसमें थोड़ा टाइम लग जाए लेकिन अंत में जीतेंगे आप ही।

एक नजर संक्षिप्त परिचय पर

नाम- मुस्कान डागर

मूल निवासी- झज्जर, हरियाणा

शिक्षा- साइंस में ग्रेजुएट ( हिंदू कॉलेज , दिल्ली)

मुस्कान ने 474 अंकों के साथ सीएसई 2021 पास किया था लेकिन वो इससे खुश नहीं थी। (पहला प्रयास)

मुस्कान डागर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 72वीं रैंक हासिल की । (दूसरा प्रयास)

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.