दिवंगत रामविलास पासवान को याद कर रो पड़ीं पहली पत्नी, कहा : साहब की आ रही बहुत याद, बेटे चिराग को लेकर जतायी ये इच्छा

IMG 5028 jpeg

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर आज अपने दिवंगत पति को याद करते हुए उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी भावुक हो गईं। खगड़िया के शहरबन्नी स्थित आवास पर राजकुमारी देवी ने अपने दिवंगत पति रामविलास पासवान के तैलीय चित्र पर फूल अर्पित किया। इस दौरान उनकी आंखें नम हो गयीं।

इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज उन्हें ‘साहब’ की बहुत याद आ रही है। जब तक मेरी जिंदगी है, तब तक वह हमारे दिल में हैं। राजकुमारी देवी ने कहा कि उनका बेटा चिराग पासवान अपने पिता से अधिक नाम करेगा। मैं चिराग पासवान को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती हूं। यह मेरा सपना है।

गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी खगड़िया जिला स्थित शहरबन्नी गांव में रहती हैं, जो रामविलास पासवान का पैतृक गांव है।