Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर बायपास के सड़क की मरम्मती शुरू

ByKumar Aditya

नवम्बर 26, 2024
Road Maintain jpg

भागलपुर बायपास सड़क की मरम्मत का काम सोमवार से शुरू हुआ। बायपास निर्माण के बाद पहली बार इस सड़क के गड्ढों को भरा जा रहा है और अलकतरे की एक परत बिछाई जा रही है। करीब 11.70 करोड़ से यह काम होगा।

निर्माण कार्य का ठेका जमुई की कंस्ट्रक्शन एजेंसी मे. बालकृष्ण भालोटिया को दिया गया है। जिच्छो पेट्रोल पंप से लेकर बरारी तक 5.50 किमी और दोगच्छी से पुरानीसराय तक 1.90 किमी सड़क की मरम्मत और वन लेयर मटेरियल दिया जाएगा। एजेंसी को ओवरब्रिज के दोनों ओर 12-12 सौ मीटर का सर्विस लेन भी बनाना है। पांच साल तक रखरखाव का काम एजेंसी ही करेगी। एनएच डिवीजन के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत में देरी की वजह क्षेत्राधिकार का स्पष्ट होना नहीं रहा। इसी सड़क के समानांतर मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन भी गुजरी है। जिसके चलते फोरलेन के निर्माण का दायित्व एनएचएआई का बन गया। नक्शा और कार्यक्षेत्र स्पष्ट होने के बाद डीपीआर बनाकर मंत्रालय को भेजी गई। अप्रूवल मिलने के बाद टेंडर किया गया। विक्रमशिला सेतु के उत्तरी छोर से नवगछिया जीरोमाइल तक की सड़क फोरलेन बनाई जाएगी। इसको लेकर डीपीआर तैयार करने के लिए दो एजेंसियां तकनीकी बीड में सफल हुई हैं। अब 29 नवंबर को वित्तीय निविदा खोली जाएगी।

हंसडीहा फोरलेन मुआवजा राशि का हो रहा आकलन

भागलपुर से हंसडीहा (झारखंड) तक 32.6 किमी लंबी एनएच को फोरलेन में बदलने के लिए 3-जी की कवायद चल रही है। एलायनमेंट के दायरे में आये मौजा और रैयतों को जमीन के बदले मिलने वाले मुआवजा राशि का आकलन किया जा रहा है। हालांकि अब तक इस परियोजना का टेंडर अवार्ड नहीं हुआ है। अब 19 दिसंबर को टेक्निकल टेंडर अवार्ड होने संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *