भागलपुर। भागलपुर-बौंसी मार्ग में जगह-जगह टूटी सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। भागलपुर-हंसडीहा मार्ग (एनएच 133ई) के मेंटेनेंस कार्य के लिए कटिहार की अमित कुमार गुप्ता फर्म को 73 लाख का काम मिला है। इसे मंगलवार रात काम शुरू कराया गया।
अभियंताओं ने बताया कि बौंसी मेले के शुभारंभ में सीएम के पहुंचने की संभावना है। इसलिए मेंटेनेंस हो रही है। कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि पुरैनी, जगदीशपुर और कटियामा गांव के पास सड़क सबसे ज्यादा खराब है।