Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सबौर में डायवर्जन का मरम्मत कार्य पूरा, आवागमन शुरू

ByKumar Aditya

अगस्त 28, 2024
FB IMG 1724758865464

भागलपुर के सबौर एनएच 80 पर खानकित्ता डायवर्जन का मरम्मत कार्य सोमवार की देर रात को पूरा कर लिया गया और मंगलवार की अहले सुबह से आवागमन को चालू कर दिया गया। वहीं सड़क चालू होते ही नाव का परिचालन बंद हो गया। डायवर्जन के समीप पुलिया के बगल से ही डायवर्जन तैयार किया गया।

हालांकि मंगलवार को भी डायवर्जन का मरम्मत कार्य किया जा रहा था। इधर सबौर एनएच 80 पर डायवर्जन को देखने के लिए जिलाधिकारी भी आने वाले थे, लेकिन सड़क पर आवागमन चालू हो जाने की जानकारी मिलने के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया।