भागलपुर के सबौर एनएच 80 पर खानकित्ता डायवर्जन का मरम्मत कार्य सोमवार की देर रात को पूरा कर लिया गया और मंगलवार की अहले सुबह से आवागमन को चालू कर दिया गया। वहीं सड़क चालू होते ही नाव का परिचालन बंद हो गया। डायवर्जन के समीप पुलिया के बगल से ही डायवर्जन तैयार किया गया।
हालांकि मंगलवार को भी डायवर्जन का मरम्मत कार्य किया जा रहा था। इधर सबौर एनएच 80 पर डायवर्जन को देखने के लिए जिलाधिकारी भी आने वाले थे, लेकिन सड़क पर आवागमन चालू हो जाने की जानकारी मिलने के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया।