बेतिया शराबकांड की आयी रिपोर्ट, जानिए कैसे हुई 5 लोगों की मौत?
इस घटना को लेकर 4 सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी थी. जिसकी जांच रिपोर्ट आ गयी है. जिला प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
जांच रिपोर्ट में क्या है?: बेतिया के प्रभारी डीएम सुमित कुमार ने बताया कि चार सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है. जो खबर चलाई जा रहीं थी वह निराधार थी. प्रभारी डीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि वह ठंड लगने की वजह से चार लोगों की मौत हुई है. एक व्यक्ति शराब का आदि था, जो राज्य से बाहर रहता. उसके फेफड़ा खराब था, इस कारण उसकी मौत हुई थी. शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है.
“शराब से मौत की जो खबर आयी थी, वह निराधार थी. 4 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ. ठंड लगने के कारण मौत हुई है. एक व्यक्ति की मौत लंग्स फेल होने के कारण हुई है, जो पहले नशे का आदी था.”-सुमित कुमार, प्रभारी डीएम, बेतिया
जहरीली शराब मौत निराधार: बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने भी बताया कि किसी भी व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है. कई बिन्दुओ पर जांच हुई है. एक व्यक्ति जो प्रदीप था वो वह शराब पीने का आदि था लेकिन उसकी मौत भी जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है.
“लौरिया में पांच लोगों की मौत हुई थी. चिकित्सक और प्रशासनिक टीम के द्वारा जांच की गयी. इस जांच रिपोर्ट में जहरीली शराब से मौत नहीं हुई है. प्रदीप गुप्ता थे, वे नशे के आदी थे और राज्य से बाहर रहते थे. यहां आए थे, इसी दौरान मौत हुई है.” -डॉ शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया
क्या है मामला? बता दें कि जिले के लौरिया प्रखंड मठिया गांव में 14 से 19 जनवरी तक 5 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी थी. परिजनों का कहन था कि इन लोगों की मौत शराब पीने हुई है. मृतक प्रदीप के परिजनों कहना था कि इसने गांव में शराब पी थी. इसके बाद तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हुई, लेकिन प्रशासनिक रिपोर्ट में ऑर्गन खराब होने के कारण मौत बतायी गयी है.