सूबे के सभी मिडिल स्कूलों से एक-एक शिक्षक की मांगी गई रिपोर्ट, करना होगा यह काम, जानें…

EducationEducation

शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने सभी सरकारी मध्य विद्यालय से एक शिक्षक को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा है. इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ (समग्र शिक्षा) को पत्र भेजा है.

अब कंप्यूटर सीखेंगे मध्य विद्यालय के बच्चे

शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि सूबे के सभी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई की जानी है. इसके लिए एक-एक कंप्यूटर शिक्षक को नामित कर उनकी सूची भेजें. आगामी शैक्षणिक वर्ष से वर्ग 6-8 तक कंप्यूटर की शिक्षा दी जानी है. इसके लिए कंप्यूटर के जानकार शिक्षक का होना जरूरी है. उन सभी विद्यालयों में जहां कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई होती है वहां एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षक के रूप में नामित करना है.

मध्य विद्यालय के शिक्षकों को मिलेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कंप्यूटर में दक्ष, रूचि रखने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता देते हुए कंप्यूटर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया जाना है. ऐसे में डीईओ-डीपीओ कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई वाले विद्यालयों में एक शिक्षक को नामित कर रिपोर्ट भेजें.

whatsapp