भागलपुर: मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के निर्माण के लिए सुल्तानगंज के गनगनिया में 0.425 एकड़ का केबाला और लगान रसीद से संबंधित जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने सुल्तानगंज के सीओ को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि इस परियोजना के तहत गनगनिया मौजा में 0.425 एकड़ भूमि अर्जित की जा रही है।
इसका पंचाट राधा देवी के नाम से है। पंचाट संख्या 109 की मुआवजे की राशि का भुगतान पहले राधा देवी की ओर से लिया गया है। जबकि दूसरी ओर रामा देवी की ओर से मुआवजा भुगतान पर आपत्ति दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है। इस संदर्भ में आपत्तिकर्ता ने दाखिल आवेदन से संबंधित कागजात, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, राजस्व लगान की कॉपी, केवाला की कॉपी भेजी है।
इस संदर्भ में कार्यालय की ओर से 5 मई और 29 मई के माध्यम से उचित रिपोर्ट की मांग की गई है। लेकिन अब तक जिला भू-अर्जन कार्यालय को नहीं मिली है। इसके लिए रिमाइंडर के जरिए निर्देश है कि इस संबंध में रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।