बिहार में 70 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर जल्द बिहार लोक सेवा आयोग को भेज जाएगी अधियाचना

chh teacher e1696415421667

राज्यभर के सरकारी मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 70 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को जल्द ही अधियाचना भेजी जाएगी। इसकी तैयारी में शिक्षा विभाग समेत जिलों के पदाधिकारी लगे हुए हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मंगलवार को नियुक्ति की तैयारी को लेकर हुए अब-तक के कार्यों की जानकारी मंगलवार को पदाधिकारियों से ली।

मध्य विद्यालयों के 31,982 तथा माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के शिक्षकों के 37,660 पदों पर अगले चरण में नियुक्ति होनी है। इन पदों के रोस्टर क्लियरेंस के लिए जिलों को निर्देश दिए गए है। जिलों को निर्देश है कि रोस्टर क्लियरेंस कर रिपोर्ट पर जिलाधिकारी से अनुमोदन लेकर विभाग को भेजें। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दर्जनभर जिलों ने यह रिपोर्ट भेज भी दी है। शेष जिलों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई समीक्षा में निर्देश दिया गया कि जल्द-से-जल्द यह रिपोर्ट विभाग को भेज दें।

केके पाठक आठ दिनों बाद मंगलवार को विभाग में आए थे। सप्ताहभर से विभाग नहीं आने को लेकर कई तरह की चर्चा विभाग के पदाधिकारियों-कर्मियों और शिक्षकों के बीच चल रही थी, जिसपर अब विराम लग गया है। विभाग आने के बाद पाठक ने तमाम पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। खासकर उन्होंने विद्यालयों में चल रहे प्रतिदिन के निरीक्षण की जानकारी ली। कहा कि इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, कोर्ट केस के लंबित मामलों की जानकारी ली और इनके निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts