बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के विधायकों ने सदन के बाहर आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आरजेडी विधायक हरे रंग का टीशर्ट पहनकर आए थे और सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार पर हमला बोला है।
दरअसल, बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए महागठबंधन लगातार मांग उठा रहा है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रोशन एक अन्य विधायक के साथ हरा टीशर्ट पहनकर पहुंच गए और आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की मांग शुरू कर दी।
आरजेडी विधायक का कहना था कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी तब आरक्षण के दायरा को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया था लेकिन उसे नौवीं अनुसूचि में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने हाथ में एक पोस्टर भी ले रखा था जिसमें मुख्यमंत्री का कार्टून बना हुआ था और उसके ऊपर लिखा गया था आरक्षण चोर कुर्सी कुमार।
आरजेडी के अन्य विधायक भी हरा टीशर्ट पहनकर सदन में पहुंचे हैं और आज 65 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर दोनों सदनों में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। आज भी सदन में आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा होने के आसार हैं।