Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘आरक्षण चोर जवाब दें’…अपनी Ghibli Style फोटो के साथ तेजस्वी यादव ने BJP-NDA पर साधा निशाना

ByLuv Kush

अप्रैल 1, 2025
IMG 2940

सोशल मीडिया पर इन दिनों  Ghibli Style फोटो का ट्रेंड चल रहा है। आम से लेकर खास तक अपनी घिबली स्टाइल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी घिबली स्टाइल फोटो शेयर करते हुए बीजेपी और एनडीए की सरकार पर निशाना साधा है।

अपनी Ghibli Style फोटो के साथ तेजस्वी यादव ने BJP-NDA पर हमला बोलते हुए लिखा है कि- ‘आरक्षण चोर जवाब दें’। हमारी सरकार द्वारा 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में दलितों-आदिवासियों एवं पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाई गई। 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की 9वीं अनुसूची में नहीं डाला क्योंकि ये आरक्षण चोर अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं को 16 प्रतिशत आरक्षण का सीधा नुकसान कर इन वर्गों की लाखों नौकरियां हड़प रहे हैं।’

इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था।  उन्होंने कहा था कि ‘हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे… 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है?’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *