पुणे से पटना भागलपुर साहिबगंज होकर मालदा के लिए चलेगी आरक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन

Train expressTrain express

03425 / 03426 पुणे मालदा टाउन पुणे आरक्षित स्पेशल (9 ट्रिप)

~ पुणे से :- 06 अक्तूबर से 01 दिसम्बर तक रविवार को

~ मालदा से :- 04 अक्तूबर से 29 नवंबर तक शुक्रवार को

ट्रेन संख्या 03426 पुणे मालदा स्पेशल पुणे से रात्रि 22:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन संध्या 16:30 बजे मालदा पहुँचेगी।

ट्रेन संख्या 03425 मालदा पुणे स्पेशल मालदा से संध्या 17:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे पुणे पहुँचेगी।

इस ट्रेन में 08 स्लीपर क्लास, 02 थर्ड एसी, 07 जनरल और 02 दिव्यांग कोच होगा।

पुणे से इस ट्रेन की बुकिंग 18 सितम्बर को सुबह 08:00 बजे से शुरू होगी।इसका ठहराव दौंड कॉर्ड लाइन मनमाड जलगाँव भुसावल खंडवा इटारसी पिपरिया जबलपुर कटनी सतना मानिकपुर प्रयागराज छिवकी, डी डी यू, आरा और बक्सर दानापुर पटना बख्तियारपुर मोकामा किऊल अभयपुर जमालपुर सुल्तानगंज भागलपुर कहलगाँव साहिबगंज बड़हरवा और न्यू फरक्का में दिया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp