बिहार के सरकारी विद्यालय में मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) योजना के प्रभावी संचालन में सहयोग करने और उनकी निगरानी करने के लिए जल्द ही प्रखंडों में साधन सेवी तैनात होंगे। इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है, जो अंतिम चरण में है। हर प्रखंड में एक (बीआरपी) प्रखंड साधन सेवी की तैनाती की जानी है।
मालूम हो कि पूर्व से प्रखंडों में साधन सेवी तैनात हैं। इनके अतिरिक्त एक और की तैनाती की जा रही है। इसको लेकर साक्षात्कार आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मेधा सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आरक्षण के नियमों के अनुरूप इनकी सूची बनाई जा रही है। निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर के पहले इन सभी को प्रखंडों में तैनात करने का लक्ष्य है। प्रखंड साधन सेवी योजना से संबंधित डाटा भी रखेंगे।
आवश्यकतानुसार विद्यालयों में मिड-डे मील योजना के निरीक्षण के लिए भी जाएंगे। निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार इन्हें क्षेत्र भ्रमण के लिए अगल से प्रतिदिन सौ रुपये दिये जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर यह नियुक्ति की जा रही है। उनका साफ निर्देश है कि बच्चों को प्रतिदिन नियत समय पर मध्याह्न भोजन मिलना चाहिए। निदेशालय इसे सुनिश्चत कराए। साधन सेवी की नियुक्ति संविदा के आधार पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही है। इन्हें 16 हजार प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।