सोन नहर प्रणाली अंतर्गत पूर्वी लिंक नहर का पुनर्स्थापन एवं पक्कीकरण कार्य प्रगति पर, मिलेगी ये सुविधाएं

18 14 01796737366

पटना: सोन नहर प्रणाली के अंतर्गत पूर्वी लिंक नहर का 10.20 किमी लंबाई में पुनर्स्थापन और लाइनिंग कार्य तेजी से प्रगति पर है। जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना को 01 फरवरी 2024 को शुरू किया गया है और 3.75 किमी लंबाई में नहर का पक्कीकरण पूर्ण कर लिया गया है। योजना को जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

योजना के पूर्ण होने पर 1539 हेक्टेयर कृष्य कमांड क्षेत्र में प्रत्यक्ष लाभ एवं 1,64,102 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे औरंगाबाद जिले के बारुण, औरंगाबाद, गोह, रफीगंज, ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा प्रखंड, गया जिले के कोंच, टेकारी प्रखंड, अरवल जिले के कलेर, अरवल प्रखंड तथा पटना जिले के पालीगंज, दुल्हिन बाजार, नौबतपुर, बिहटा, बिक्रम प्रखंड लाभान्वित होंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.