1.20 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आज आएगी वेकैंसी
पटना| बीपीएससी ने दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 3 नवंबर से लेने की सूचना दी थी। आयोग के मुताबिक अधिसूचना तैयार है, शिक्षा विभाग से शनिवार को हरी झंडी मिल सकती है। द्वितीय चरण में कक्षा 6-12 तक 69 हजार 692 पद चिह्नित किए गए हैं। पहले चरण में खाली रहे 50 हजार पद भी जोड़े जाएंगे।
32 वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 25 से
पटना 32वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 25 से 29 नवंबर तक होगी। बीपीएससी के अनुसार, 25 नवंबर को प्रथम पाली में 9 से 12 बजे सामान्य हिन्दी जबकि दूसरी पाली 2.30 बजे से 5.30 बजे तक सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी।