इतने बजे आ रहा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट, सबसे पहले यहां चेक करें, टॉपर्स के नाम भी….

GridArt 20240323 133243905

पटना: करीब 13 लाख से ज्यादा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का इंतजार आज समाप्त होने वाला है. आज बिहार बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इस बार यह रिजल्ट बहुत खास है क्योंकि होली के एक दिन पहले जारी किया जा रहा है. सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के घर मिठाई के साथ साथ रंगों से भी खुशी मनाई जायेगी. आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज दोपहर 1:30 बजे के बाद रिजल्ट की घोषणा करेंगे. रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड लगातार छठी बार देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है. एक तरफ जहां सीबीएसई 12वीं की अभी परीक्षा ही ले रही है, वहीं बिहार बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर रहा है. इस बार टॉपर लिस्ट में एक बार फिर से लड़कियों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. 21 मार्च तक टॉपर्स वेरिफिकेशन किया गया जहां सभी संभावित टॉपरों को कार्यालय बुला कर एडमिट कार्ड की मिलान, हस्ताक्षर की मिलान और कई सवाल भी पूछा जा रहा था।

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना है. होम पेज पर दिख रहे Bihar Board 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद सामने खुली विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा. बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.