पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर आएगा परिणाम, 507 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर

IMG 1513

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर आएगा परिणाम, 507 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर

पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं और प्रदेश से कुल 507 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. आज इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है.

मुख्य तथ्य

  • 42 सीटों पर आएगा परिणाम
  • चुनावी मैदान में 507 प्रत्याशी
  • एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त

पिछले करीब तीन महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों में उथल पूथल देखी जा रही थी और आखिरकार वह दिन आ गया, जिसका पूरे देश को इंतजार था. 4 जून को चुनावी नतीजे आने वाले हैं और इसी के साथ यह पता चल जाएगा कि देश में एनडीए की सरकार बन रही हैं या जनता ने इंडिया एलायंस पर अपना भरोसा जताया है. लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी की सिर जीत का ताज पहनाने में पश्चिम बंगाल भी अहम भूमिका निभाता है. पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं और प्रदेश से कुल 507 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. आज इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है.

42 सीटों पर 507 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

पश्चिम बंगाल में सात चरणों में 2024 लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुआ और 1 जून को आखिरी चरण का चुनाव खत्म हुआ. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ पश्चिम बंगाल भी तीन राज्यों में शामिल है, जहां सभी 7 चरणों में मतदान किए गए. बता दें कि बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी और सुकांत मजूमदार (बंगाल भाजपा अध्यक्ष) के नेतृत्व में भाजपा दो प्रमुख राजनीतिक दल हैं, जो लोकसभा 2024 के चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. वहीं, सातवें चरण के मतदान के बाद तमाम न्यूज चैनलों व एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं, जिसके अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को बंगाल में 42 में से करीब 21-26 सीटें दी गई है. वहीं टीएमसी के कुछ सीटें खोने का दावा किया जा रहा है.

2019 में ये रहा था वोट फीसदी

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर कई हिंसा देखे गए हैं. जिसे देखते हुए EC ने 3 जून को दो बूथों पर पुनर्मतदान का भी आदेश दिया है. एक बारासात लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देगंगा में और दूसरा मथुरापुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत काकद्वीप में. आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में, टीएमसी ने 43.7% वोट शेयर के साथ 22 लोकसभा सीटें अपने नाम की थी. बीजेपी ने 40.6% वोट शेयर के साथ 18 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) को 5.7% फीसदी वोट के साथ केवल 2 सीटों मिली थी.

Recent Posts