Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सेवानिवृत्त एएनएम की सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिर काटकर हत्या

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
Crime news Murder 5

सुल्तानगंज से पांच दिन पूर्व अपहृत सेवानिवृत्त 65 वर्षीय एएनएम के साथ उनके अपने ही रिश्ते के भांजे ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उनका सिर काटकर उनकी नृशंस हत्या कर दी। सिर नदी किनारे बालू में गड्ढा खोदकर दबा दिया और शरीर नदी में फेंक दिया। भागलपुर के सुल्तानगंज की रहने वाली सेवानिवृत्त एएनएम की सिरकटी लाश गुरुवार को बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के कुमरेल गांव के पास बदुआ नदी से मिली।

दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को भी विभिन्न सबूतों के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल किया। उनकी निशानदेही पर मृतका का सिर भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बेलहर थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव के राजीव रंजन दास और दिलीप गिरी, कुमरेल गांव के श्रवण कुमार सिंह और अजय मांझी एवं श्रवण कुमार सिंह के ट्रैक्टर चालक रजौन के संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गत 27 दिसंबर को भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सेवानिवृत्त एएनएम का जमुई जाते समय उनके रिश्ते में भांजे राजीव रंजन दास ने ही अपहरण कर लिया। वह अपहृता को अपने घर ले गया। उसी रात साथी दिलीप गिरी के साथ महिला को कुमरेल गांव लाया और श्रवण कुमार सिंह के घर ले गया। वहां सभी अभियुक्तों ने मछली-चावल बनाकर खाया। अधिक रात होने पर सभी महिला को नदी किनारे ले गए और सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला काटकर लाश नदी में फेंक दी। बेलहर डीएसपी राजकिशोर कुमार ने बताया की पांचों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है और सभी अभियुक्तों ने महिला की हत्या के पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात कबूली है।

मृतका की आवाज में सुना रहे थे रिकॉर्डिंग, 20 लाख मांगे भी

मृतका के पति ने 30 दिसंबर को सुल्तानगंज थाने में पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि नौकरी के दौरान वह जमुई जिले में पदस्थापित थीं। सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका वहां आना-जाना रहता था। 27 दिसंबर को रात करीब 8.30 बजे तक उनसे मोबाइल पर बात भी हुई, लेकिन यह पता नहीं चला कि वह कहां हैं। वह शाम तक लौटने की बात कहकर घर से निकली थीं। 28 दिसंबर को उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा। फिर 30 दिसंबर की सुबह पत्नी के मोबाइल से पुत्रवधू के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें पत्नी की आवाज में रिकॉर्डिंग सुनाई दी कि ?20 लाख दो, तब हमको छोड़ेगा। नहीं तो जान से मार देगा। इसके बाद सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद से ही पुलिस महिला के मोबाइल की लोकेशन खंगाल रही थी कि उन्हें कुमरेल गांव की लोकेशन मिली। भागलपुर के डीएसपी चंद्रभूषण और बेलहर डीएसपी राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में सुल्तानगंज पुलिस ने समूचे प्रकरण का खुलासा किया।

मृतका के शव बरामदगी के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इस हत्याकांड के बारे में और जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी।

शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी, भागलपुर।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading