सृजन घोटाले में सेवानिवृत्त लेखा परीक्षक गिरफ्तार

Srijan bgp

भागलपुर/पटना। राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने एक मुख्य आरोपी सतीश कुमार झा को दिल्ली के पास गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। मंगलवार की सुबह सीबीआई दिल्ली की टीम ने उन्हें एक निजी मकान से दबोचा। वह 2022 से फरार चल रहे थे। बुधवार को उन्हें पटना लाकर सीबीआई के विशेष कोर्ट में प्रस्तुत करने की संभावना है। हालांकि, सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

सतीश कुमार झा की तलाश में सीबीआई की टीम कई बार अनेक स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। उन पर सरकारी खाते से लाखों रुपये सृजन के खाते में ट्रांसफर कराने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। इसके बदले उन्हें मोटी रकम बतौर घूस मिलती थी। सृजन एक सहकारिता समिति थी। इसकी जांच और ऑडिट रिपोर्ट समेत अन्य कई स्तर पर मदद करने में भी इनकी भूमिका बेहद अहम रही थी।

सीबीआई के अथक प्रयास से हुई गिरफ्तारी के बाद 14 नवंबर 2017 को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली थी और वे जेल से बाहर आ गए थे। इसके बाद कई मामले में अग्रिम जमानत लेते रहे। सीबीआई ने 24 मई 2019 को उनपर चार्जशीट दाखिल की थी। 29 मार्च 2023 को आपराधिक विविध संख्या 16302 वर्ष 2022 में पटना हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.