पटना। साइबर अपराधियों ने पटना विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर से 3.07 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। सीबीआई अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी का भय दिखाकर शातिरों ने पूछताछ के नाम पर उन्हें दो दिनों तक घर में डिजिटल अरेस्ट करके रखा।
जांच के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये ऑनलाइन मंगवा लिए। साइबर पुलिस ठगों की पहचान में जुटी है। पीड़िता पटना में अकेली रहती हैं। उनके बेटे दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं। बीते दिनों अनजान नंबर से महिला को फोन आया। उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि आपपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ है। कुछ देर बाद पुलिस वर्दी में वीडियो कॉल किया गया।
पटना साइबर थाने में ठगी का यह सबसे बड़ा मामला
पूछताछ के नाम पर जालसाज महिला से बैंक की जानकरियां ले लीं। झांसा देकर बैंक खातों से 3.07 करोड़ रुपये निकाल लिए। शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पटना साइबर थाने में ठगी का यह अब तक यह सबसे बड़ा मामला है। साइबर थाने में इससे पहले 2.84 करोड़ की ठगी का केस दर्ज हुआ था।