मुंगेर। साइबर अपराधियों ने तारापुर एसडीओ कार्यालय से सेवानिवृत्त चपरासी जीवन कुमार मंडल से 20.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने उसके बैंक खाते से योनो एप के माध्यम से एक ही दिन में पांच बार में यह रकम निकाल ली।
साइबर ठग ने अक्टूबर में सेवानिवृत्त हुए जीवन के व्हाट्सएप पर ट्रेजरी के कागजात भेजकर उसे सेवांत लाभ दिलाने के लिए कुछ जानकारी मांगी और ठगी कर ली। साइबर जालसाज ने जीवन के घर वाले व्हाट्सएप नंबर पर ट्रेजरी के कई कागजात भेजते हुए यकीन दिलाया कि वह ट्रेजरी से ही बोल रहा है। व्हाट्सएप पर ट्रेजरी के विभागीय कागजात देख जीवन मंडल ने फोन करने वाले व्यक्ति के बताए अनुसार अपने कुछ दस्तावेज उसे भेजे। फिर साइबर फ्रॉड ने ओटीपी मांगा और ठगी कर ली। पीड़ित ने 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को साइबर थाने में लिखित शिकायत भी की।