रिटायर्ड दारोगा चला रहा था सेक्स रैकेट का धंधा

sex racket 1

बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मोतिहारी में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बलुआ चौक से सट्टे गोपालपुर में एक रिटायर्ड दारोगा के घर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इतना ही नहीं छापेमारी करने गई पुलिस ने मौके से संदिग्ध स्थिति में दो महिलाओं को पकड़ा। इसके अलावा इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी मिले।

वहीं, गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि सेक्स रैकेट का संचालन रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा करता है। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। रिटायर्ड दारोगा मूल रूप से जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आमोपुर गांव का रहने वाला है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी की गई तो इसका खुलासा हुआ।

बताया जा रहा है कि बलुआ के वार्ड नंबर 36 स्थित रिटायर्ड दारोगा के घर टीम पहुंची तो दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद पुलिस घर के पीछे से घुसी। इस दौरान घर में दो महिलाएं संदिग्ध स्थिति में मिलीं। उनके पास से कई आपत्तिजनक सामान मिले। उनके मोबाइल की तलाशी ली गई तो कई लड़कियों की तस्वीरें मिलीं। शायद यह ग्राहकों को फोटो भेजकर पसंद कराया जाता था।

मालूम हो कि दोनों महिलाओं के साथ रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर गई। यहां पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. एक महिला जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दूसरी महिला मोतिहारी शहर स्थित अगरवा मोहल्ला की रहने वाली है। हालांकि रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा की पोस्टिंग जिले के कई थानों में रही है। डुमरियाघाट, हरसिद्धि, नगर थाना के साथ कई अन्य थानों में पोस्टिंग रही है। यह भी बताया गया कि रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा जब नगर थाने में थे नौकरी करते समय नगर थाना से ही एक मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

इधर, मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रिटायर्ड दारोगा और दो महिला को संदिग्ध स्थिति में पाया गया। इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। तीनों पर मोतिहारी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। जब्त मोबाइल की कॉल हिस्ट्री, वॉट्सएप मैसेज और ऑडियो की जांच की जा रही है।