बिहार के सरहसा में एक ओर ग्रामीण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबे थे. वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक को देर रात सुप्तावस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. यह मामला बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के इटहरा गांव का है. जहां बीती देर रात अपराधियों ने सेवानिवृत 84 वर्षीय शिक्षक कमलेश्वरी साह को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया।
शव देख परिजनों में कोहराम : सुबह जगने पर परिजनों ने देखा तो परिवार में कोहराम मच गया. घटना की बाबत मौके पर मौजूद राजेश कुमार की माने रात के करीब 10 बजे मृतक खाना खाकर दरवाजा पर सो गए थे. सुबह जगने पर परिजनों ने देखा खून से लथपथ पड़ा हुआ. देखने पर पता चला की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।
डॉग स्क्वायड ने की बारीकी से जांच : डॉग स्कॉयड का भी उपयोग किया गया पर कोई सफलता नहीं मिली. हमलोगों की मांग है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. वहीं जब इससे पूछा गया कि किसी पर कोई शक, तो इसने बताया कि आवेदन देने के दौरान नाम उजागर किया जायेगा. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा गांव जश्न में डूबा था. चारो ओर दीपावली का माहौल था. पटाखा के शोर के बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
एसडीपीओ कर रहे मामले की जांच : वहीं सूचना पर सदलबल घटनास्थल पहुंच एसडीपीओ संतोष कुमार तफ्तीश शुरू कर दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि 84 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक कमलेश्वरी साह की हत्या के संदर्भ में थानेदार ने सूचना दिया कि, हमें सुबह में सूचना मिली कि किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के संदर्भ में गांव में पता करने पर जानकारी मिली कि 11 बजे पटाखों की आवाज आ रही थी. उसी बीच अपराधियों ने गोली मारी. किसी को पता नही चल सका।
“सुबह में पता चला कि इसका खून बह रहा है और शिक्षक मृत है. इसमें पुलिस रेड कर रही है. शीघ्र अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मैं वादा करता हूँ कि शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.”- संतोष कुमार, एसडीपीओ