BiharPolitics

‘दुबई से अच्छे से मालिश कराकर लौटे हैं, अब फिर से पिकनिक यात्रा करेंगे’ तेजस्वी के संवाद यात्रा पर NDA का हमला

बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन संवाद यात्रा के दूसरे चरण चरण की शुरुआत बुधवार को बांका से हो रही है. आज देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बांका के लिए रवाना होंगे. तेजस्वी की यात्रा को लेकर जेडीयू और बीजेपी ने तंज कसा है।

बांका के लिए आज निकलेंगे: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ का दूसरा चरण 16 अक्टूबर को बांका से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए वे मंगलवार को बांका के लिए प्रस्थान करेंगे. 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक के इस दूसरे चरण में वे 12 जिलों के कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके साथ सीधा संवाद करेंगे. पहले चरण में वे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुके हैं।

‘नीतीश कुमार की नकल कर रहे हैं तेजस्वी’: तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर जदयू का कहना है कि यात्रा की शुरुआत बिहार में नीतीश कुमार ने की थी. जेडीयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि यह नीतीश कुमार की नकल कर रहे हैं. नीतीश कुमार जब से बिहार के मुख्यमंत्री बने तब से लगातार जनता से संवाद के लिए जाने जाते हैं. नीतीश कुमार ने राजनीतिक लाभ के लिए कभी यात्रा नहीं किया।

“आजकल कुछ लोग राजनीतिक यात्रा कर रहे हैं. बीच में विदेश प्रवास भी कर लेते हैं. यात्रा करना चाहिए क्योंकि यात्रा करेंगे तब उनको पता चलेगा कि बिहार में कितना विकास हुआ है. सड़के अच्छी हैं, मस्जिद में भी बल्ब जल रहा है, मंदिर में भी बल्ब जल रहा है. हम काम कर रहे हैं कि हर खेत तक पानी पहुंचा दे. कुछ लोग को चिंता है कि टिकट में क्या मेरा चलेगा नहीं चलेगा. हम जनता का टिकट कटायेंगे, आप पार्टी का टिकट काटे और जोड़ें.”- नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता

कार्यकर्ता दर्शन यात्रा पर सवाल: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि क्या कार्यकर्ताओं की एंट्री आपके आवास में बंद है. कार्यकर्ता दर्शन यात्रा कार्यकर्ता संवाद यात्रा तो बात समझ में आती कार्यकर्ता दर्शन बताता है कि राजनीति के सामंत लोग शब्दावली का चयन करते हैं कि हम राजा है आप प्रजा हैं. आप जय जय करते रहिए हम अपने स्तर पर फैसला लेते रहेंगे. स्मार्ट मीटर आंदोलन हुआ नेता प्रतिपक्ष गायब, बिहार में कई जिलों में बाढ़ आई नेता प्रतिपक्ष गायब।

बीजेपी के नजर में पिकनिक यात्रा: तेजस्वी यादव के दूसरे चरण की यात्रा कार्यक्रम पर बीजेपी ने भी सवाल उठाया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले भी पिकनिक यात्रा पर निकले थे और जब थक गए तो दुबई गए थे आराम फरमाने. वहां पर आराम करने के बाद एक बार फिर से तेजस्वी यादव बिहार आ गए हैं. कारण है कि बिहार में बाढ़ भी अब समाप्त हो गई है।

“बिहार में जब बाढ़ आई हुई थी तो बिहार के लोग खासकर राघोपुर के लोग इनको खोज रहे थे, लेकिन यह विदेश में बैठकर आराम फरमा रहे थे क्योंकि यह लोग राजनीति के एनआरआई परिवार हैं. एक बार फिर से तेजस्वी यादव आज बिहार में पिकनिक यात्रा पर निकल रहे हैं. तेजस्वी यादव एक बार फिर से हसीन सपने दिखाकर बिहार की जनता को ठगने के लिए निकले हैं.”- अरविंद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

‘बीजेपी जेडीयू तेजस्वी से घबरा गए’: बीजेपी और जेडीयू नेताओं के तेजस्वी यादव के यात्रा पर उठाए जा रहे सवाल पर राजद ने भी पलटवार किया है. राजद के प्रवक्ता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने बीजेपी और जदयू के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग पॉलिटिकल बैंककरप्सी है. उनकी अपनी कोई सोच नहीं है. हमारे युवा नेता यात्रा पर निकल रहे हैं. जनता के बीच में जो उन्होंने 17 महीना में काम किया, उससे अवगत कराना है।

“हमारी सरकार जब आएगी तब ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार को मिटाएंगे. यही सब लेकर हमारे नेता अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. आप लोग जनता के बीच किस मुद्दे को लेकर जाएंगे? जेडीयू और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस मुद्दे को लेकर वह बिहार के लोगों के बीच जा सके.- ऋषि मिश्रा, राजद प्रवक्ता

दूसरे चरण के कार्यक्रम का शेड्यूल: 16 अक्टूबर को बांका में अमरपुर,घोरैया , बांका, कटोरिया एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. 17 अक्टूबर को जमुई में सिकन्दरा, जमुई, झाझा एवं चकाई ,18 अक्टूबर को मुंगेर में तारापुर, मुंगेर एवं जमालपुर,19 अक्टूबर को खगड़िया जिला के गोल्डेन रिसॉर्ट रहिमपुर में अलौली , खगड़िया, बेलदौर एवं परबत्ता , 20 अक्टूबर को बेगूसराय में चेरिया बरियारपुर, बछबाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, बेगूसराय,बखरी एवं साहेबपुर कमाल में तेजस्वी का कार्यक्रम होगा।

वहीं 21 अक्टूबर को लखीसराय में सूर्यगढा, लखीसराय, शेखपुरा एवं बरबिघा , 22 अक्टूबर को नवादा में रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर एवं वारसलीगंज, 23 अक्टूबर को राजगीर में अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा एवं हरनौत,24 अक्टूबर को जहानाबाद में जहानाबाद,मखदुमपुर, घोसी,अरवल एवं कुर्था, 25 अक्टूबर को बोधगया में बाराचट्टी, बोधगया, गया शहर, बेलागंज एवं वजीरगंज के साथ ही 26 अक्टूबर को इमामगंज,गुरुआ, टेकारी,अतरी एवं शेरघाटी के कार्यकर्ताओं से संवाद करने के साथ ही ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ का दूसरा चरण खत्म होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास