पुडुचेरी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रेडियार पलायम पुलिस स्टेशन इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं अक छात्र चाकू लेकर आ गया और उसने दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. टीचरों और अन्य छात्रों ने हमलावर छात्र को पकड़ा. स्कूल के स्टाफ ने जब आरोपी छात्र का बैग चेक किया तो उसमें 6 देशी बम मिले. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया और उसे थाने ले आई. आरोपी के पास से बम और चाकू भी बरामद किया.
पुलिस ने देशी बमों को निष्क्रिय किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरूआती पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि उसे दूसरे छात्र ने अपमानित करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे बाल सुधर गृह भेजा गया है. घटना से स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों में दहशत फैली हुई है.
चाकू से किया हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल में विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. ऐसे में इस स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान 11वीं कक्षा का एक छात्र अचानक हाथ में चाकू लेकर आ गया. उसने दूसरे छात्र पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई. घटना से अचानक स्कूल में हड़कंप मच गया. अन्य छात्रों ने हमलावर छात्र को रोका. इसके बाद घबराए शिक्षकों ने छात्र से चाकू छीन लिया.साथ ही घायल छात्र को तुरंत स्कूल में प्राथमिक उपचार दिया गया.
बैग में मिले देशी बम
टीचरों ने बाद में दोनों के माता-पिता को सूचना दी. इस बीच, छात्र स्कूल में चाकू कैसे लाया, इसकी जांच कर रहे स्कूल प्रशासन ने हमलावर के स्कूल बैग की जांच की, जिसे देखकर सभी चौंक गए. उन्होंने देखा कि बैग में छह देशी बम थे. इससे हैरान स्कूल प्रबंधन ने रेड्यारपालयम पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देशी विस्फोटकों को जब्त कर उसे निष्क्रिय कर दिया. इसके बाद छात्र से पूछताछ की गई.
पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह
आरोपी छात्र ने बताया कि जिस छात्र पर हमला किया उसने उसको अपमानित करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. उसने पुलिस को बताया कि वह मानसिक परेशानी से जूझ रहा था और उसने उससे बदला लेने की योजना बनाई थी. इसके तहत उसने बम तैयार किये और चाकू खरीदा था. छात्र ने अपनी गलती मानी है. पुलिस ने दो धाराओं में मामला दर्ज कर छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है. इस बीच, घायल छात्र के किसी भी अभिभावक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.